एनएलडीसी नियम, २००५ के खंड ४ (जे) के तहत राष्ट्रीय लोड डिस्पैच सेंटर एनएलडीसी को राष्ट्रीय ग्रिड की योजना बनाने के लिए केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रेषण उपयोगिता को परिचालन संबंधी प्रतिक्रिया उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एनएलडीसी नियम, २००५ के खंड ४ (जे) के अनुसार : “राष्ट्रीय ग्रिड के योजना निर्माण हेतु केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रेषण उपयोगिता को परिचालन संबंधी प्रतिक्रिया उपलब्ध कराना।”
तदनुसार, अप्रैल २०१० के बाद एनएलडीसी द्वारा केंद्रीय योजना एजेंसियों को त्रैमासिक प्रतिक्रिया प्रस्तुत की गई है।