पीओएसओसीओ पावर सिस्टम अवॉर्ड्स (पीपीएसए) विद्युत व्यवस्था में उत्कृष्ट स्तर के नवीन तकनीकी अनुसंधानों की पहचान करने एवं पुरस्कृत करने की दिशा में एक पहल है, जिसमें विद्युत व्यवस्था तथा संबंधित क्षेत्र में खोज और नए डॉक्टोरल/परास्नातक अनुसंधान उपलब्धियों की खोज की जाती है एवं उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।
यह परियोजना भारत सरकार के उद्यम, पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन (पोसोको) तथा फाउन्डेशन फॉर इन्नोवेशन एण्ड टेक्नोलाजी ट्रैन्स्फर (एफआईटीटी), आईआईटी, दिल्ली का एक संयुक्त उपक्रम है।
इस पुरस्कार के उद्देश्य-
- पावर सिस्टम के क्षेत्र में नवाचारों की तलाश करना
- पावर सिस्टम एवं संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को पुरस्कृत करना
- पावर सिस्टम के क्षेत्र में नवाचारों एवं अनुसंधान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु छात्रों को प्रेरित करना
- उद्योग जगत द्वारा संभावित रुप से आत्मसात किये जाने हेतु सफल प्रौद्योगिकियों का संग्रहण एवं प्रसार करना
उद्योग जगत एवं शैक्षणिक समुदाय के बीच ज्ञान का सृजन तथा आदान-प्रदान देश के भविष्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक ज्ञान आधारित नियंत्रण केंद्र संगठन के तौर पर पीओएसओसीओ ने सदैव शैक्षणिक समुदाय के साथ समन्वयन के सशक्तीकरण को प्रोत्साहित किया है। कम आवृत्ति के कंपन एवं इसकी पहचान, विश्लेषण एवं अल्पीकरण, स्थिरता सीमा, अंतर-क्षेत्र हस्तांतरण के लिए हस्तांतरण क्षमता का आकलन, प्रसारण मूल्य निर्धारण, अनुषंगी सेवाओं, असंतुलन मूल्य निर्धारण तथा बाजार में नीलामी हेतु प्रारूप निर्माण, आदि के क्षेत्र में अनुसंधान को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है। तेजी से उभर रहे कई क्षेत्रों, जैसे कि पूर्वानुमान एवं संतुलन पर जोर देते हुए नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण एवं संग्रहण, के साथ-साथ बिग डाटा एनालिटिक्स जैसे आने वाले क्षेत्रों में भी अनुसंधान को प्रोत्साहित किया जाएगा।
अगर अनुसंधान के एक हिस्से के रूप में वे संस्थान के माध्यम से संपर्क करते हैं, तो पीओएसओसीओ शोधकर्ताओं के साथ प्रासंगिक आँकड़ों/ जानकारी को साझा करेगा। अन्य बातें यथावत हैं तथा उपरोक्त क्षेत्रों में अनुसंधान पर उपयुक्त मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान विचार किया जाएगा।
पुरस्कार की श्रेणी एवं लाभार्थी
प्रस्तावित पुरस्कार का दो श्रेणियों में वर्गीकरण किया गया है: मास्टर एवं डॉक्टरल श्रेणी। ये दोनों श्रेणियाँ, इन दो विशिष्ट शैक्षणिक योग्यताओं से संबद्ध लाभार्थियों को संबोधित करेंगी। संकाय-सदस्य भी समूह का हिस्सा हो सकते हैं, परंतु उनकी भूमिका सदस्य छात्रों के संरक्षक/ निर्देशक / सलाहकार के रूप में सीमित होगी।
पीपीएसए प्रतिवर्ष डॉक्टरल श्रेणी और मास्टर श्रेणी के लिए एक निश्चित संख्या में पुरस्कारों का वितरण करेगा, साथ ही नकद पुरस्कार राशि के विवरण संबंधी जानकारी एवं अन्य विवरण एफआईटीटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पुरस्कार राशि को केवल छात्र समूह के सदस्यों द्वारा साझा किया जाएगा।
लक्षित संस्थान एवं संसूचना
इस पुरस्कार के लिए भारत में विद्युत प्रणाली एवं संबंधित क्षेत्रों में स्नातकोत्तर कार्यक्रम कराने वाले सभी तकनीकी संस्थान भाग ले सकते हैं। पीओएसओसीओ पावर सिस्टम अवॉर्ड्स से संबंधित सभी आवेदन पत्र एफआईटीटी को प्रस्तुत किये जाएँगे, जो उम्मीदवारों को सूचीबद्ध करने के अलावा प्रत्येक पुरस्कार की प्रक्रिया के संबंध में उनसे संपर्क स्थापित करेगा। इस संदर्भ में सभी विवरण एफआईटीटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
आमतौर पर इसके लिए आवेदन की शुरुआत नवंबर / दिसंबर के महीने होती है। इसके मूल्यांकन का कार्य फरवरी / मार्च के महीने में आयोजित किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों की सूची एफआईटीटी / पीओएसओसीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाती है। एफआईटीटी ईमेल के माध्यम से भी सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचना भेजता है।
पात्रता मानदंड एवं आवेदन पत्र जमा करने हेतु दिशानिर्देश
नामांकन के क्रम में मूल्यांकन हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए तीन मुख्य पात्रता मानदंडों को अवश्य पूरा किया जाना चाहिए, जो निम्नानुसार हैं:-
- सभी आवेदन विद्युत प्रणाली और संबंधित क्षेत्रों के लिए प्रासंगिक होने चाहिए
- केवल नवीनतम परियोजनाएँ /अनुसंधान कार्य / नवाचार ही प्रवेश के लिए पात्र हैं
- मास्टर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, केवल ऐसे आवेदनकर्ता इसमें भाग लेने के योग्य हैं, जिन्हें आवेदन करने वाले वर्ष में डिग्री से सम्मानित किया गया हो
- डॉक्टरल श्रेणी के लिए, केवल ऐसे आवेदनकर्ता इसमें भाग लेने के योग्य हैं, जो कार्यक्रम के तीसरे वर्ष में हैं या जिन्होंने शोध कार्य प्रस्तुत दिया है या जिन्हें आवेदन करने वाले वर्ष में डिग्री से सम्मानित किया गया है
Title | File Date |
---|